Tense practice exercise

Tense practice exercise

मैं नहीं गया।

 I didn’t go.
तुम कहां जाते हो ?Where do you go?
हम किस तरह आयेंगे ?How will we go?
मैं कब तक तुम्हारा साथ दूंगा ?Until when will I support you? / Until when will I stand by you?
रोहित की बहन कहां जा रही है ?Where is Rohit’s sister going?
वो किस शहर से आया था ?From which city had he come?
राम खेलता है।Ram plays.
वो लड़का ऐसा क्यों सोचता है ?Why does that boy think so?
ये बच्चे कहां रहते हैं ?Where do these children live?
लड़कियां कल से डांस का अभ्यास कर रही है।Girls have been practicing dance  since yesterday.

राकेश नहीं समझता।

Rakesh doesn’t understand.
घाव से खून निकल रहा है।Blood is oozing from the wound.
मैं पढूंगा।I will study.
वो सभी किसके भाई है ?Whose brothers are they/those all?
वो खिड़की से झांक रहा था।He was peeping through the window.
बच्चे आ रहे होंगे।Children/kids will be coming.
मैं शिमला अक्सर जाता हूं।I often go to Shimla.
वो खूब पढ़ता है।He studies a lot/so much.
वो कभी-कभी मेरे घर आता है।He sometimes come my home.
बस चली गई होगी।Bus will have left.

तुम कब तक यहां ठहरोगे ?

Until when will you stay here?
मां अपने बच्चे को दूध पिला रही होगी।Mother will be feeding her child.
हम बहुत देर तक सोते हैं।We sleep till late.
वो घर से नहीं आया है।He has not come from home.
वो अपने सपनों को साकार करेगा।He will fulfill his dreams. / He will materialize his dreams
मैं किसके बारे में सोचता हूं ?About whom do I think?
मैं और तुम किसके साथ खेल रहे थे ?With whom were I & you playing?
हम वहां गये थे।We had gone there.
मेरा दोस्त कौन सी कार चला रहा है ?Which car is my friend driving?
उसने उस आदमी को जान से मार दिया।He killed that man.

राम ने लड़की का बलात्कार नहीं किया है।

Ram has not raped the girl.
लड़के के परिवार वालों ने उस पर आरोप लगाया है।Boy’s family has blamed him/her.
उस दिन मेरे साथ कई लोग फिल्म देख रहे थे।Many people were watching the movie with me that day.
हमने टी.वी. में किसकी लड़ाई देखी ?Whose fight did we watch on TV ?
हम राम को बिल्कुल नहीं जानते।We don’t know Ram at all. / We have no idea who Ram is.
ये टूटा हुआ दिल कुछ कह रहा है।This broken heart is saying something.
क्या वो स्कूल से आ गया होगा ? Will he have come from school ?
तुम बहुत तेज दौड़ रहे थे।You were running very fast.
कौन जायेगा ?Who will go?
किस हीरो का दोस्त तुम्हारे पापा के साथ जॉब करता है ?Which actor’s friend works with your dad?

मैं अक्सर उसके घर जाता हूं।

I often go his home.
सीमा आये दिन तुम्हें होमवर्क लिखने के लिए बुलाती है।Seema often calls you to write homework.
बच्चे सुबह से TV देख रहे हैं।Kids have been watching TV  since morning.
उसे किस पार्टी का साथ नहीं मिल रहा है ?Which party’s support is he not getting? /
Which party is not supporting him?
वो मोबाइल से क्या देख रहा है ?What is he watching in Mobile?
मैं किस लड़की का भाई हूं ?Which girl’s brother am I ?
उसके पापा ने मुझसे बात करना पसंद क्यों नहीं किया ?Why did his father not like to talk to me?
राम मुश्किल से ही कभी मेरे घर आता है।Ram seldom comes my home.
क्या ये बातें याद आयेंगी तुम्हें ?Will you remember these moments?
हम सभी लोग उस नेता को पसंद नहीं करते।We all people don’t like that leader.

मेरे भाई ने किसी लड़की को परेशान नहीं किया।

My brother didn’t bother any girl.
उसने देखने की कोशिश नहीं की।He didn’t try to see.
वो अधिकतर सीता के साथ खेलता है।He mostly plays with Seeta.
उसने मेरे लिए कभी कुछ किया ?Did he ever do something for me?
उसने कुछ नहीं किया।He did nothing.
हम तुम्हारे साथ घूमने जायेंगे।We will go for a walk with you.
राम उसे बहुत प्यार करता है।Ram loves him/her a lot.
तुमने मेरा दिल दुखाया है।You have hurt me.
आंखें धोखा देती है।Eyes cheat/ Eyes deceive. / Eyes are deceptive.
क्या तुमने सभी को खाना परोस दिया है ?Have you served the food to all ?

किसने तुम्हें देखा था ?

Who had seen you?
ये दिल कभी-कभी प्यार के लिए तड़पता है।This heart sometimes craves for love.
मैंने भगवान से कुछ मांगा है।I have begged something from God.
उसने गलती की है।He has committed / made a mistake.
हमारी आंखें उसे देख रही थी।Our eyes were searching him.
किसने तुम्हें चोट पहुंचाई ?Who hurt you?
मैंने ऐसा कभी नहीं सोचा।I never thought so.
राम ने मुझे मेरी जीत पर बधाई दी है।Ram has congratulated me on my win/victory.
दुकानदार ने मुझे लूट लिया।Shopkeeper ripped me off.
क्या तुम मुझे याद दिलाओगे ?Will you remind me?

बुरे दौर में तुम्हारा साथ किसने दिया ?

Who supported you in bad time? /
Who stood by you in bad phase?
मां बच्चों को जन्म देती है व बदले में कुछ नहीं मांगती!Mother bears children and demands nothing in return.
हम 2:00 बजे पार्क में घूम रहे थे।We were walking in the park at 2 o’clock.
वो किसके लिए इतनी दूर गया ?For whom did I go this far?
तुम्हारा चेहरा मुझे किसी की याद दिलाता है।Your face reminds me of someone.
ये कौन करता है ?Who does it?
ये सांप सदियों से अपनी साथी की तलाश कर रहा है।This snake has been searching his partner for centuries.
उसने किताब ले ली थी।He had taken the book.
मैं पेन से लिखूंगा।I will write with pen.
क्या तुम रोज हनुमान जी की पूजा नहीं करती ?Do you not worship Lord Hanuman daily?

वो घूमने गया था।

He had gone for a walk.
ये काम किसने किया ?Who did this work?
ये कहानियां मुझे पसंद नहीं।I don’t like these stories.
हमने गलती नहीं की।We didn’t make a mistake.
राम मेरे बारे में कुछ न कुछ तो बताएगा।Ram will tell at least something
about me.
वो दोनों हमें क्या सिखाएंगे ?What will they both teach us ?
तुम सभ्य लगते हो।You look civilized.
वो तुम्हारे घर पहले ही आ चुका है।He has already come your home.
मैं तुम्हें रोज देखने आया।I came to see you daily.
तुम अपनी गलती स्वीकार कर चुके हो।You have accepted your fault.

मैं तुमसे कभी नहीं मिला।

I never met you.
मैं किसी तरह ऑफिस पहुंचा हूं। I have reached office somehow.
क्या आप हमसे कुछ कह रहे हैं।Are you saying something to us?
वो तुम्हारे घर की तरफ क्यों आता है ?Why does he come towards your home?
मैं दीवार के पीछे छुप गया।I hid behind the wall.
मैं तुमसे मिलने को पागल हो रहा था। I was craving to meet you.
मैं जल्द ही ऑफिस पहुंच रहा हूं।I am reaching office soon.
सीता ने कम्पनी छोड़ी और चली गयी।Seeta left the company and went.
तुम अच्छे लग रहे हो।You are looking good.
तुमने ऐसा क्यों सोचा ?Why did you think so?

Comments

Popular posts from this blog

character sketch of hassan

form of verbs